बीईओ ने किया इन प्राथमिक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, FLN मेले के आयोजन को लेकर दिए ये निर्देश…

आरंग। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने क्षेत्र की दो प्राथमिक शालाओं मुनरेठी एवं सोनपैरी का अचानक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया। उनका मुख्य ध्यान बच्चों में भाषा और गणित कौशल के विकास पर केंद्रित रहा, जो ‘निपुण भारत मिशन’ के तहत मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान (FLN) के लिए महत्वपूर्ण है। निरीक्षण के दौरान, बीईओ शर्मा ने स्वयं कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद किया और उनके सीखने के स्तर को परखा। उन्होंने बच्चों को रोचक तरीके से गणित पढ़ाया, जिससे बच्चों में विषय के प्रति रुचि जागी। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे केवल पाठ्यक्रम पूरा करने पर ही नहीं, बल्कि बच्चों के आधारभूत कौशल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करें।अधिकारी शर्मा ने कहा कि बच्चों में भाषा और गणित की नींव जितनी मजबूत होगी, उनकी आगे की शिक्षा उतनी ही आसान होगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बच्चा बुनियादी कौशल में निपुण हो।निरीक्षण के बाद, बीईओ शर्मा ने शिक्षकों को एफएलएन (FLN) मेला’ आयोजित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। यह मेला मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
बीईओ शर्मा ने जोर दिया कि ये मेले बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और शिक्षकों को इसे भव्य और प्रभावी बनाने के लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए। उनके इस आकस्मिक निरीक्षण और मार्गदर्शन से शालाओं में शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने की उम्मीद है।
विनोद गुप्ता-आरंग


