छत्तीसगढ़

Raipur News : मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने नए विधानसभा भवन एवं राज्योत्सव स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने आज नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन एवं आगामी राज्योत्सव मेला स्थल का विस्तृत निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि – राज्योत्सव केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं है बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान और गौरव का प्रतीक है। हमें इसे राज्य की गरिमा के अनुरूप भव्य एवं दिव्य बनाना हैं।

कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने लोकतंत्र के नवीन विधानसभा भवन के साथ–साथ रजत जयंती महोत्सव राज्योत्सव मेला स्थल के कार्यों की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्थाओं, पार्किंग, जनसुविधा केंद्रों, मंच और प्रदर्शनी स्थलों की तैयारियों की बारीकी निरीक्षण कर जायजा लिया। आगे उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम नागरिकों, विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों के लिए सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को इस महोत्सव से जोड़ सकें।

Related Articles

Back to top button