
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई के बाद भी मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर समेत बिलासपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से बताया गया था कि, इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय था, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है।




