Blog

अवैध शराब, गांजा बिक्री पर ग्राम पंचायत सख्त-नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना-जानकारी देने वालों को इनाम

अवैध शराब, गांजा बिक्री पर ग्राम पंचायत सख्त-नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना-जानकारी देने वालों को इनाम

आरंग।दीपावली पर्व के पूर्व ग्राम पंचायत लखौली में ग्रामीण विकास समिति एवं पंचायत प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक सरपंच हिरामन साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ग्राम के सामाजिक माहौल और युवाओं के भविष्य को देखते हुए अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन पर कड़ी कार्यवाही का सामूहिक निर्णय लिया गया।बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर 21,000 रु खुले में शराब पीने वालों पर 5,100 रु व गांजा बेचने वालों पर ₹11,000 का दंड लगाया जाएगा।इसके साथ ही, ऐसे मामलों की सूचना देने वाले ग्रामीण को उचित इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा।सरपंच हिरामन साहू ने बैठक में कहा कि गांव की शांति, सुरक्षा और नई पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। पंचायत ने यह नियम ग्रामीणों के हित में बनाया है, सभी से अपेक्षा है कि नियमों का पालन करें और गांव को नशामुक्त बनाने में सहयोग दें।बैठक में पंच, ग्राम प्रतिनिधि, समिति सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामवासियों ने भी एक स्वर में पंचायत के इस निर्णय का स्वागत किया और इसे गांव के सामाजिक सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।बैठक ग्राम विकास समिति लखौली के अध्यक्ष रत्थू साहू उपसरपंच भीमा मोहन साहू रीवा के सरपंच घसिया राम साहू रसनी सरपंच नंद कुमार चंद्राकर बोरीद सरपंच दिनेश गिलहरे देवदा सरपंच मोहन सोनवानी गुजरा सरपंच प्रतिनिधि एवं उपसरपंच हृदय निषाद के अलावा बिहान समिति में जुड़ी महिलाएं भी उपस्थित रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button