इस गाँव में बंदरों का आतंक-80 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला से ग्रामीणों में दहशत

आरंग।खम्हरिया ग्राम मे बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि ग्रामीण भयभीत होकर घरों में दरवाजे-खिड़कियाँ बंद करने को मजबूर हैं। आज बुधवार की सुबह बंदरों के झुंड ने गाँव में कहर बरपा दिया। इसी दौरान एक बंदर ने घर में घुसकर कमरे में सो रहे अस्वस्थ 80 वर्षीय बुजुर्ग भुवन वर्मा पर हमला कर दिया। बंदर ने बुजुर्ग के सीने और चेहरे को नाखून से बुरी तरह नोच डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से उनका उपचार कराया।गाँव में बंदरों की यह पहली घटना है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बंदरों के झुंड रोजाना बस्ती में घुस आते हैं और घरों का सामान अस्त-व्यस्त कर जाते हैं। बुधवार को अचानक सुबह ही उन्होंने पाँच घरों में घुसकर जी पी वर्मा के घर आंगन में रखी वाशिंग मशीन तोड़ दी तेजराम निषाद के घर घुसकर कमरे में रखी चावल के बोरे फाड़ दिए और खाने-पीने का सामान बिखेर दिया।ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों के बढ़ते उपद्रव से महिलाएँ और बच्चे घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि बंदरों को पकड़कर गाँव से दूर स्थानांतरित किया जाए ।ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।
विनोद गुप्ता-आरंग



