
रायपुर। डीईओ और बीईओ की मनमानी के कारण शिक्षकों को वेतन और अन्य प्रशासनिक मुद्दों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक बार फिर छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है
दरअसल, डीईओ और बीईओ की मनमानी से शिक्षक प्रभावित हुए। वहीं रायपुर संभागीय समिति ने 509 शिक्षकों के आवेदनों की समीक्षा की, जिसमें से 103 आवेदन सही पाए गए और 375 को अमान्य कर दिया गया।
वहीं इस मामले में धमतरी जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। जिसके बाद कहा गया कि, गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।