Blog

मिडिल स्कूल तमोरा में मनाया गया विश्व दृष्टि दिवस — 125 बच्चों का नेत्र परीक्षण, 3 पाए गए दृष्टिदोष से पीड़ित

मिडिल स्कूल तमोरा में मनाया गया विश्व दृष्टि दिवस — 125 बच्चों का नेत्र परीक्षण, 3 पाए गए दृष्टिदोष से पीड़ित

बागबाहरा। 09 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर मिडिल स्कूल तमोरा में जनजागरूकता अभियान के रूप में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ श्री ध्रुव सर, श्री चंद्राकर सर सहित सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में नेत्र सहायक अधिकारी भूपेंद्र सोनकर ने बताया कि विश्व दृष्टि दिवस हर वर्ष अक्टूबर माह के द्वितीय गुरुवार को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत लायन्स इंटरनेशनल क्लब फाउंडेशन द्वारा सन 2000 में की गई थी। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य अंधेपन की रोकथाम और दृष्टि की सुरक्षा है।

इस वर्ष की थीम “लव योर आई” (अपने आंखों से प्यार करें) रखी गई है। उन्होंने बताया कि अंधत्व के प्रमुख कारणों में मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, डायबिटिक रेटिनोपैथी, दृष्टिदोष, कॉर्नियल ओपेसिटी आदि शामिल हैं। आज के समय में मोबाइल और टीवी के अत्यधिक उपयोग से भी आंखों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को सलाह दी कि प्रति वर्ष नेत्र परीक्षण अवश्य कराना चाहिए, ताकि समय रहते दृष्टिदोष का उपचार हो सके।
कार्यक्रम के दौरान 125 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 3 बच्चों में दृष्टिदोष पाया गया। इन बच्चों को शीघ्र ही निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दृष्टिहीनता की रोकथाम करना रहा।

Related Articles

Back to top button