
भुवनेश्वर. ओडिशा गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा (OPS) के 19 अधिकारियों का तबादला कर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जारी आदेश के अनुसार, कई जिलों और विभागों में नए अधिकारियों की तैनाती की गई है.
इस सूची में कई वरिष्ठ और अनुभवी पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. सबसे अहम बदलाव बरहामपुर जिले में हुआ है, जहां आलोक कुमार जेना को नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Addl. SP) के रूप में नियुक्त किया गया है. अब तक यह पद सीमा स्वाइन के पास था, जिन्हें अब तालचेर स्थित IGP कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है.
देखे लिस्ट (Odisha Police Officers Transfer)
