जांच रिपोर्ट प्रस्तुत न होने पर ग्रामवासियों ने दी जनपद पंचायत घेराव की चेतावनी

पिथौरा (महासमुंद)।
जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम पंचायत डोंगरपाली के ग्रामीणों ने जांच अधिकारियों द्वारा जांच पूर्ण होने के बावजूद जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर महासमुंद, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, तहसीलदार तथा थाना प्रभारी पिथौरा को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामवासियों ने बताया कि 08 मई 2025 को उन्होंने श्रीमान कलेक्टर महासमुंद के समक्ष ग्राम पंचायत डोंगरपाली से संबंधित शिकायत प्रस्तुत की थी। इस पर संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद 09 सितंबर 2025 को जांच पूरी कर ली गई थी।
ग्रामीणों का कहना है कि जांच अधिकारी डी.एल. बरिहा, रामनारायण पटेल, गुलाब प्रसाद सामल और जशवंत सिंह पैकरा द्वारा जांच पूर्ण कर ली गई है लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ अधिकारी दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि 12 अक्टूबर 2025 तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई, तो वे 13 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जनपद पंचायत पिथौरा का घेराव करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।