Blog

महासमुंद: भालू के हमले में दो ग्रामीण घायल

महासमुंद: भालू के हमले में दो ग्रामीण घायल

महासमुंद: कोमाखान क्षेत्र के ग्राम बिडोरा में मंगलवार सुबह भालू के हमले से दहशत फैल गई।सुबह करीब 7 बजे तालाब किनारे कचरा फेंकने गई दान बाई ठाकुर (60) पर भालू ने हमला किया। उन्हें सिर और कमर में गंभीर चोटें आईं।इसी दौरान अपने खेत जा रहे छबिलाल साहू (55) पर भी भालू ने हमला किया, जिससे उनके कूल्हे में गंभीर चोट लगी।

दोनों घायलों को बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 5 भालुओं का झुंड देखा गया है, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। एक दिन पहले भी भालुओं ने बच्चों को दौड़ाया था।ग्रामीण प्रशासन से जल्द कार्रवाई और भालुओं को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। वन विभाग को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button