
रायपुर– बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी पर्यवेक्षक यानी ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। इस पर रायपुर उत्तर से कांग्रेस विधायक पुरंदर मिश्रा ने तीखा तंज कसा है। विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा भूपेश बघेल और अशोक गहलोत को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई,लेकिन अब इनको न तो उनके घर में पूछा रहा है न तो विधानसभा क्षेत्र में और न ही प्रदेश में कोई पूछ रहा है। उन्होंने आगे कहा की जैसा हाल कांग्रेस का छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुआ,वैसा ही हाल अब बिहार चुनाव में भी होने वाला है।