
जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सलियों के पास मार्च 2026 से पहले आत्मसमर्पण के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि बस्तर अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर पहुंचे, यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा, अमित शाह ने सबसे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता से बस्तर को नक्सल मुक्त करने का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद वे बस्तर दशहरा की महत्वपूर्ण रस्म मुरिया दरबार में शामिल हुए, जहां उन्होंने परंपरा के अनुसार बस्तर दशहरा समिति के प्रमुखो और सभी ग्राम प्रमुखों से मुलाकात कर उनके गांवों की समस्याएं सुनीं और प्रशासन को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
अमित शाह ने बस्तर दशहरा के प्रमुख माझी चालकियों का आश्वासन दिया कि 2031 तक बस्तर के हर एक गांव में बिजली सड़क और पानी की व्यवस्था होगी, इन गांव का चौमुखी विकास होगा जो गांव नक्सली मुक्त हो रहे हैं. उन गांव के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एक करोड़ रुपए की राशि देगी और इस राशि से गांव में विकास कार्य होंगे।
उन्होंने कहा कि साल 2031 तक बस्तर सँभाग का ऐसा कोई भी गांव नहीं होगा, जहां बिजली नहीं पहुंची हो।




