Blog

विजयदशमी-अग्रसेन योगासन शाखा द्वारा किया गया शस्त्र पूजन एवं महा पुरुषों की मनाई गई जयंती…

विजयदशमी-अग्रसेन योगासन शाखा द्वारा किया गया शस्त्र पूजन एवं महा पुरुषों की मनाई गई जयंती…

आरंग। अग्रसेन योगासन शाखा अग्रवाल पारा आरंग द्वारा विक्रम संवत2082 , क्वार मास दशमी तिथि को शस्त्र पूजन , संघ शताब्दी वर्ष ,महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह मनाई गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्कर साहू ,पार्षद आरंग एवं विशिष्ट अतिथि चमन सिन्हा द्वारा डॉ . केशव बलिराम हेडगेवार, गुरू जी सदाशिव गोलवलकर, महात्मा गांधी , लाल बहादुर शास्त्री जी की छायाचित्रो एवं भारतीय शस्त्रों की पूजा अर्चना कर एवं भगवा ध्वज फहरा कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्कर साहू द्वारा अपने उद्धबोधन में कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना सौवाँ स्थापना दिवस मना रहा है। इस दौरान संघ अनेक उतार- चढ़ाव देखे हैं। उन कठिनाइयों को त्याग ,सेवाभाव एवं परिश्रम से दूर कर आज यहाँ तक पहुंचा है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व के अनेक देशों में है। आज हर कोई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता को सम्मान की दृष्टि से देखता है । वक्ता अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि अंग्रेजों के कूटनीतिज्ञ चाल से नाराज होकर डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन 27 सितंबर 1925 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नींव रखी । सन.1926 में संघ का नामकरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रखा गया एवं सन 1928 में भगवा ध्वज को गुरु के रूप में स्वीकार किया गया । तब से गुरु पूर्णिमा अर्थात आषाढ मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन जो भी ध्वज के सामने कुछ अर्पित करते हैं उसी से संघ का कार्य चलता है ।सत्य एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सादगी ,विनम्रता, ईमानदारी एवं राष्ट्र के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्म दिन पर नमन किया गया । इस अवसर पर चमन सिन्हा , बृजेश अग्रवाल,रविन्द्र अग्रवाल , अभिनेष अग्रवाल ,अमिताभ अग्रवाल ,ओम गुप्ता , शंकर पाल ,गोपाल पाल, कामता पाल सूरज साहू , बलराम साहू एवं तेजराम जलक्षत्री उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button