आरंग गरबा नाईट में पहुचे केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब-सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने छात्रो को किया प्रेरित…

आरंग। छात्रसंघ गरबा उत्सव समिति द्वारा आयोजित आरंग गरबा नाईट में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब शामिल होकर प्रतिभागियो के साथ जम कर गरबा किया। आपको बता दे की छात्रसंघ गरबा उत्सव समिति द्वारा नवरात्री के प्रथम दिवस से ही गरबा का आयोजन माई की बगिया हाई स्कूल आरंग में आयोजित किया गया था।जिसमे बेस्ट गरबा फीमेल निधि आहूजा को दिया गया तथा बेस्ट गरबा मेल विकास साहू को तथा बेस्ट परर्फार्मेंस रूपाली साहू कोदिया गया।सभी विजेताओं को कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत के हाथों मोमेंटो प्रदान किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन, उपाध्यक्ष हिरामन कोसले, पार्षद गण नरेंद्र लोधी, संतोष लोधी, पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर राकेश शर्मा, विक्रम परमार, बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू, महामन्त्री अशोक चंद्राकर, कोषध्यक्ष वेद प्रकाश देवांगन सहित बीजेपी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


