प्रांत स्तरीय सांस्कृति महोत्सव में सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने लहराया जीत का परचम

आरंग। कोनी (बिलासपुर) में सम्पन्न प्रांत स्तरीय किशोर वर्ग संस्कृति महोत्सव में रायपुर जिले का नेतृत्व करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल रीवा(लखौली) के होनहार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया।कार्यक्रम में वंदे मातरम गायन में बहिन गीतिका चंद्राकर, बहिन ट्विंकल और बहिन खुशबू साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। वहीं मूर्तिकला में भैया डागेश्वर धीवर और चित्रकला में भैया लोमश धीवर ने तृतीय स्थान हासिल किया। सुलेख प्रतियोगिता में बहिन गोदावरी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी तरह शास्त्रीय नृत्य में बहिन खिलेश्वरी साहू ने द्वितीय स्थान, शास्त्रीय गायन में बहिन इंदु ने तृतीय स्थान और शिशु वर्ग की स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में बहिन भूमि ने द्वितीय स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।इन उपलब्धियों से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य टीकाराम धीवर ने विजयी विद्यार्थियों को
शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र नशीने एवं समिति के सदस्यों ने भी भैया-बहनों को आशीर्वाद और बधाई दी।सरस्वती शिशु मंदिर रीवा के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे रायपुर जिले और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग



