छत्तीसगढ़बड़ी खबर

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 9 लाख के दो इनामी नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई बड़ी वारदातों में थे शामिल

बीजापुर। बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत दिनांक 25 सितंबर को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से डीआरजी बीजापुर,थाना बासागुड़ा,भैरमगढ़ और कोबरा 210 की संयुक्त टीम द्वारा बासागुड़ा एवं भैरमगढ़ थाना क्षेत्र से 9 लाख के 02 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार माओवादियों में मल्लैश कुंजाम (डीव्हीसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी ) पिता बोटी ऊर्फ टोकडू ऊर्फ नंदा ऊर्फ हुर्रा उम्र 40 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी ग्राम नरसापुर, थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर से गिरफ्तार किया गया। जिस पर 8 लाख रुपए का इनाम था।

वहीं जांगला और भैरमगढ़ की संयुक्त कार्रवाई में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान डारमेर से माओवादी घटनाओं में शामिल नामजद आरोपी जनताना सरकार अध्यक्ष को पकड़ा गया। अनिल वेको,उम्र 32 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी ग्राम डारमेर, जनताना सरकार अध्यक्ष (बिरियाभूमि आरपीसी) को गिरफ्तार किया गया। जिसपर 1 लाख रुपए इनाम था। गिरफ्तार माओवादी आरोपियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा एवं भैरमगढ़ में वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Related Articles

Back to top button