छत्तीसगढ़

Weather Update: मौसम का मिजाज बिगड़ा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश के आसार

रायपुर: बंगाल की खाड़ी में बने मौसमी सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम खराब बना हुआ है। आज प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिसके बाद बारिश में कमी आ सकती है।

पिछले 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गोबरा नवापारा और राजिम में 14-14 सेमी, आरंग में 13 सेमी, पाटन, मंदिर हसौद, गुंडरदेही, बालोद और मोहला में 11-11 सेमी, बलौदा बाजार और खड़गांव में 10-10 सेमी, धमतरी, पल्लारी, डौंडी, औंधी, भखारा, पखांजूर और गुरुर में 9-9 सेमी, तथा माना-रायपुर एयरपोर्ट, अंतागढ़, मानपुर, भिलाई, पिथौरा, मगरलोड, महासमुंद और रायपुर शहर में 8-8 सेमी बारिश हुई।

छुरा, कुरूद, नेरहरपुर, लाभांडीह, धरशिवा, ओरछा, कशडोल, कुकरेल, छोटेडोंगर, चारामा, लवन, मैनपुर और कोमाखान में 7-7 सेमी, जबकि भानुप्रतापपुर, माकड़ी, खरोरा, दुर्गकोंदल, गिधौरी टुंड्रा, अहिवारा, अर्जुन्दा, कुटरू, कांकेर और सिमगा में 6-6 सेमी बारिश दर्ज की गई। अन्य अधिकांश स्थानों पर 6 सेमी से कम बारिश हुई।

अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी और गरियाबंद में मेघगर्जन, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मध्यम बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है।

रायपुर का मौसम: आज रायपुर में आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। तापमान 24 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button