
बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र के बाराद्वार गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिलासपुर का रहने वाला है और अपने रिश्तेदार के घर बाराद्वार गांव आया हुआ था। वहीं उसने मासूम बच्ची के साथ यह घिनौनी हरकत की।
फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह सुरक्षित बताई जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बताया कि बच्ची को हर संभव सहायता और सुरक्षा दी जा रही है, और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोर सजा दिलाने के लिए कार्रवाई जारी है।