
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के काली मंदिर पहुंचे, जहां कालीमाता सेवा समिति द्वारा भक्तों के लिए निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन का आयोजन किया गया है। सीएम साय श्रद्धालुओं की बसों को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद श्रद्धालु डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करेंगे।आज से पंचमी तक श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ ले जाकर निःशुल्क दर्शन कराया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन 300 से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे। रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस आज रवाना की गई।