नगर साहू समाज आरंग परिक्षेत्र का चुनाव सम्पन्न-ये हुए अध्यक्ष निर्वाचित

आरंग। नगर साहू समाज आरंग परिक्षेत्र का त्रयवार्षिक चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ । चुनाव स्थानीय साहू छात्रावास आरंग में सम्पन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु अविनाश विक्की साहू निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष उपेन्द्र साहू,उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमति राजेश्वरी साहू, संगठन सचिव पद पैर विजय साहू तथा संगठन सचिव (महिला) श्रीमति अनिता सुनील साहू निर्वाचित हुए है । सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के सभी पूर्व पदाधिकारी एवं पार प्रमुख एवं वरिष्ठ सामाजिक व्यक्तियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए गए।
विनोद गुप्ता-आरंग



