
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां खाट पर सो रही महिला की अचानक जिंदा जलने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हर कोई खौफनाक घटना से दहशत में है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीगंज गांव में एक 35 वर्षीय बुजुर्ग महिल अनीता पाल रात के समय ढिबरी जलाकर खाट में सो रही थी। इस दौरान अचानक खाट में आग लग और देखते ही देखते महिला की आग चपेट में आने मौत हो गई। सुबह हुई तो आसपास के लोगों ने घर से धुआं निकलते देख मौके पर पहुंचे तो देखा कि बुजुर्ग महिला का लाश पूरी तरह से जलकर खाट के नीचे पड़ी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। बताया गया कि, महिला की दिमागी हालत खराब थी। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं इस खौफनाक घटना से हर कोई दहशत में है। पूरे इलाके में शोक का माहौल है।