ताजा खबरदेश-विदेश

होटल के बंद कमरे में सजा था जिस्मों का बाजार, अचानक पहुंची पुलिस, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए कई युवक-युवतियां

कटिहार।बिहार के कटिहार से पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। जिसमें करीब 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इस कार्रवाई की जानकारी कटिहार के एसपी शिखर चौधरी ने दी।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, कटिहार में भट्टा टोला चौक स्थित होटल में बाहर से लड़कियां बुलाकरा उनसे अवैध धंधा कराया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए कई महिला और पुरूष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
बता दें कि, आरोपियो में दो कर्मचारी और एक दुकान मालिक शामिल हैं। एसपी ने बताया कि 4 महिलाओं एवं 1 नाबालिग लड़की को देह व्यापार एवं वेश्यावृति का धंधा से मुक्त कराया गया। उक्त होटल से सामान भी मिले। पुलिस ने बताया कि, 4 महिलाओं एवं 1 नाबालिग लड़की को देह व्यापार एवं वेश्यावृति का धंधा से मुक्त कराया गया। इस दौरान पुलिस को मौके से 2 पैक कंडोम, 7 मोबाइल फोन, 26000 रुपये कैश और डीवीआर भी मिले फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button