
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक खबर सामने आई है जहां डीएसपी याकूब मेमन के खिलाफ रेप और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला रायपुर के टिकरापारा थाने में दर्ज किया गया है, जहां याकूब मेमन पहले टीआई के रूप में तैनात थे। जो की अभी बलरामपुर जिले में डीएसपी मुख्यालय के पद पर पदस्थ है।
बता दें कि, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि याकूब मेमन ने उसके साथ कई बार रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पीड़िता ने सरगुजा आईजी से शिकायत की थी। सरगुजा पुलिस ने मामला शून्य पर दर्ज कर केस डायरी टिकरापारा थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया।
क्या था पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 में याकूब मेमन टिकरापारा थाना प्रभारी थे। उस समय पीड़िता अपने पति के साथ उनके घर में किराए से रहती थी। महिला का आरोप है कि, पति के बाहर रहने पर मेमन ने उसे डराया-धमकाया और कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने रायपुर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद वे सीधे सरगुजा आईजी के पास पहुंची। जहां से केस दर्ज कर रायपुर ट्रांसफर किया गया। वहीं अब टिकरापारा पुलिस महिला का बयान दर्ज कर आगे की जांच करेगी।