
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर दौरे के बाद आज रायपुर लौट आए हैं और उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की हैं। इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बारे में उन्होंने कहा कि खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग बातें हैं।
सीएम साय ने कहा कि एशिया कप के लिए खिलाड़ी कितना अभ्यास करते हैं परिश्रम करते हैं,जिसके बाद उस मुकाम तक पहुंचते हैं। अवसर मिला है तो खेलना चाहिए और खिलाड़ियों को हुनर दिखाना चाहिए।
इसके अलावा, दुर्ग में धर्मांतरण के मामले पर उन्होंने कहा कि लगातार कार्रवाई हो रही है। बिजली बिल के मुद्दे पकमकमर नेता प्रतिपक्षके बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मुफ्त बिजली की दिशा में काम कर रही है और केंद्र द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। साथ ही कहा कि ज्यादा सोलर का बेल्ट कोई लागए तो खुद की पूर्ति भी करेंगे और दूसरों को भी बिजली मिलेगी।