प्रांत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सरगुजा एवं धमतरी जिला ने मारी बाजी-गुरु खुशवन्त साहेब ने बढ़ाया खिलाड़ियो का उत्साह…

आरंग। सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छ.ग. के योजना अनुसार आश्विन मासे कृष्ण पक्ष पंचमी से सप्तमी तक प्रातं स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया था। 13 सितम्बर को मुख्य अतिथि गुरू खशवंत शाहेब केबिनेट मंत्री. छ.ग. शासन कौशल विकास, तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार, अनु. जाति रहे तथा अध्यक्षता रतन चकधर अध्यक्ष, सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छ.ग. ने किया। ध्रुव कुमार मिर्धा जी अध्यक्ष चर्म शिल्पकार बोर्ड छ.ग. शासन, डॉ संदीप जैन अध्यक्ष नगर पालिका आरंग, देवनाथ साहू अध्यक्ष भा.ज.पा. मंडल आरंग वतन चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य रायपुर प्रितम कुमार साहू जनपत सदस्य आरंग, श्रीमती प्रिया पंकज चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत फरफौद, सुरेन्द्र नशीने सचिव जिला समिति रायपुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी अतिथियो ने भारत माता, सरस्वती माता और ओमकार के छाया चित्र पर दीप जला कर दीप मंत्र व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गुरु खुशवन्त साहेब ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कारों की पाठशाला है। यहाँ बच्चों को किताबों का ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों का भी संचार होता है। आज जब समाज में भटकाव की प्रवृत्ति बढ़ रही है, तब इस प्रकार की संस्थाएँ चरित्र निर्माण की मजबूत नींव रख रही हैं। शिक्षा वही सार्थक है, जो विद्या के साथ संस्कार भी दे सके। मैं सरस्वती शिशु मंदिर की इस योजना और कार्यप्रणाली की हृदय से सराहना करता हुये आगे कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को जन्म देते हैं। कबड्डी जैसा खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि हमें यह भी सिखाता है कि एकजुट होकर आगे बढ़ने में ही विजय है। मुझे प्रसन्नता है कि संस्कार भारती जैसी संस्था खेल और संस्कृति दोनों को साथ लेकर युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।अंत में मंत्री साहेब ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “आज के ये खिलाड़ी कल प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाएँगे। खेल और शिक्षा के संगम से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है।इस अवसर पर मंत्री ने सरस्वती शिशु मंदिर फरफौद के भवन हेतु दस लाख रूपये देने की घोषणा की।खेल कूद का समापन 14 सितम्बर को हुआ जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती प्रिया पंकज चन्द्राकर उपस्थित रही अध्यक्षता नेतराम चन्द्राकर अध्यक्ष ब्रम्हदेव शिक्षा समिति फरफौद ने किया। सुरेन्द्र नशीने सचिव जिला समिति रायपुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कबड्डी प्रतियोगिता में बाल वर्ग भैया प्रथम स्थान सरगुजा जिला, द्वितीय गोरेला पेण्ड्रा माड़वाही जिला तृतीय स्थान रायपुर जिला प्राप्त किया बहन वर्ग प्रथम स्थान धमतरी जिला द्वितीय स्थान रायपुर जिला तृतीय स्थान जसपुर जिला ने प्राप्त किया सभी अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम इनाम वतन चन्द्राकार के सौजन्य से, द्वितीय पुरस्कार प्रितम साहू जनपद सदस्य के सौजन्य से एवं तृतीय इनाम सरपंच श्रीमती प्रिया पंकज चन्द्राकर के सौजन्य से दिया गया। इस प्रतियोगिता में 310 भैया बहन 40 सरक्षण आचार्य / दीदी 18 निर्णायक उपस्थित थे। विसर्जन मत्र के साथ समापन किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग


