Blog

डबल मर्डर: बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोलियों से भूना

जौनपुर : यूपी के जौनपुर जिले में शनिवार की देर रात अपराधियों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने घात लगाकर दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ गया। दोनों भाई व्यापारी थे और परिवार में शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे।

कैसे हुई वारदात?

मझगांव गांव निवासी शाहजहां (लगभग 65 वर्ष) और उनका छोटा भाई जहांगीर (लगभग 60 वर्ष) मुंबई में व्यापार करते थे। इन दिनों वे घर आए हुए थे। शनिवार रात करीब 10 बजे दोनों भाई बाइक से लौट रहे थे। रामनगर के पास जैसे ही वे पहुंचे, घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रुकने को कहा। न रुकने पर गोलियों की बौछार कर दी।

गोलियां लगते ही दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े। शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जहांगीर को पुलिस और ग्रामीणों ने प्रयागराज अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।

पुलिस की जांच और प्रारंभिक आशंका

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश का नतीजा मान रही है। हालांकि अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मृतकों के व्यापारिक व निजी विवादों की भी पड़ताल हो रही है।

इलाके में दहशत और सनसनी

वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दो भाइयों की हत्या से ग्रामीण दहशत में हैं। पुलिस ने एहतियातन इलाके में भारी फोर्स की तैनाती की है ताकि तनाव न फैले।

Related Articles

Back to top button