राजिम में आज 14 सितम्बर को पं. श्री उदितमुनि नाम साहेब का प्रथम आगमन

रायपुर/राजिम, 14 सितम्बर।
छत्तीसगढ़ की पावन भूमि धर्मनगरी राजिम में इस बार आज 14 सितम्बर रविवार को एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय क्षण आने जा रहा है। परम पूज्य नवोदित वंशाचार्य पं. श्री उदितमुनि नाम साहेब का प्रथम शुभ आगमन होने जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रवचन, आशीर्वचन, दर्शन और भेंट-बंदगी का परम सौभाग्य प्राप्त होगा।
आयोजन की तैयारी
भव्य आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है । नगर के मुख्य मार्गों को पूरी तरह से सजाया गया है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए श्री सदगुरु कबीर धनी धर्मदास सेवा आश्रम कबीरधाम राजिम एवं कबीर पंथ समाज जिला गरियाबंद के तत्वावधान में विशेष प्रबंध किए गए हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा
सुबह 9 बजे गुरु महिमा पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
दोपहर 12 बजे साहेब का राजिम में भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो सुंदरलाल शर्मा चौक बस स्टैंड से प्रारंभ होकर कबीर आश्रम, कबीर आश्रम से कृषि उपज मंडी राजिम तक पहुँचेगी। शोभायात्रा के दौरान निशान पूजा भी संपन्न होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे-इस अवसर पर कबीर धर्मदास वंशावली मिशन (केडीवी) जिला रायपुर की सांस्कृतिक कर्मी नृत्य टीम को आमंत्रित किया गया है, जो अपने विशेष प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का मन मोह लेगी।
संत-महंतों की गरिमामयी उपस्थिति-इस पावन अवसर पर प्रदेशभर से संत-महंत, कबीर पंथ अनुयायी और श्रद्धालुओं का राजिम में आगमन होगा। नवोदित वंशाचार्य पं. श्री उदितमुनि नाम साहेब अपने प्रवचन एवं सत्संग से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे और तत्पश्चात भेंट-बंदगी देंगे।
आयोजन स्थल-कार्यक्रम का आयोजन कृषि उपज मंडी, राजिम, जिला-गरियाबंद (छ.ग.) में होगा।
संपर्क सूत्र-9826504243, 6265012217, 9303800268, 9907993112, 6267803616