महासमुंद वनमण्डल में हाथियों की मौजूदगी, हाई अलर्ट जारी

महासमुंद। वनमंडल महासमुंद अंतर्गत दो दतैल हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कल रात्रि में दोनों हाथी एनएच-53 को पार कर बिरबीरा से होते हुए फुसेराडीह–सिरपुर रोड को क्रॉस करते हुए वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 53, 60 और 59 से गुजरते हुए कक्ष क्रमांक 55 व 56 के जंगल में प्रवेश किए।

वर्तमान में हाथियों का विचरण कक्ष क्रमांक 55, 56 और 58 के जंगल में हो रहा है। इनके आगे बढ़ने की संभावना कक्ष क्रमांक 126 व 127 की ओर जताई गई है।

वन विभाग ने आसपास के ग्राम केशलडीह, सुकूलबाय, नांदबारूद, तालाझर, खिरशाली, बंदोरा और छताल में हाई अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति जंगल की ओर न जाए और हाथियों की गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी वनकर्मी को सूचना दें।
हाथियों की मौजूदगी की सूचना वन विकास निगम के चौकीदार डेहराराम यादव व हाथी मित्र दल महासमुंद के अनुज कुमार द्वारा दी गई।