
8 September ka Rashifal 2025: वृष राशि वालों को आज भोग विलास की समस्याओं को लेकर कुछ विशेष परेशानियां रहेगी. नौकरी में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाने का प्रयास करें. कार्यक्षेत्र में व्यस्त वाद विवाद और तर्क वितर्क से बचें. व्यापार क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिजनों से अपेक्षित सहयोग न मिलने से व्यापार में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. मकर राशि वाले आज कार्यक्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है. अपनी बड़ी पर संयम रखें. क्रोध पर अंकुश लगाए. नौकरी में स्थान परिवर्तन के प्रबल योग हैं. व्यापारिक जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपने की वजह आप स्वयं ही उसे संभाले. अन्यथा चलता हुआ व्यापार मंदा पड़ जाएगा. नौकरी में अपने उच्चाधिकारियों से तालमेल बनाने का प्रयास करें.
मेष (Aries)
आज कार्यक्षेत्र के संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. किसी नवीन योजना आदि पर खर्च होने की संभावना है. अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान दें. सहोदर भाई बहनों साथ व्यवहार सहयोगात्मक व्यवहार बना रहेगा. अपनी धैर्य को कम न होने दे. भूमि ,भवन, वाहन के विक्रय के लिए समय स्थिति सामान्यतः अच्छी होगी. अधिक प्रयासरत रहने से संपत्ति संबंधी कार्य बन सकता है. माता-पिता का सहयोग बना रहेगा. समाज में मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखें. नौकरी में नए सहयोगी बनेंगे. किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाएंगे.
उपाय :-आज तंदूर की बनी मीठी रोटी दान करें.
वृषभ (Taurus)
आज भोग विलास की समस्याओं को लेकर कुछ विशेष परेशानियां रहेगी. नौकरी में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाने का प्रयास करें. कार्यक्षेत्र में व्यस्त वाद विवाद और तर्क वितर्क से बचें. व्यापार क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिजनों से अपेक्षित सहयोग न मिलने से व्यापार में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. सामाजिक कार्य में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी. राजनीति में कड़ी मेहनत के बावजूद अपेक्षित सफलता व सम्मान न मिलने से मन उत्साह में कमी आएगी. बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को विशेष सफलता मिलेगी.
उपाय :-आज श्री लक्ष्मी नारायण मंत्र का 108 बार जाप करें.
मिथुन (Gemini)
आज व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नौकरी में अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. व्यावसायिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को व्यापार में लाभ की संकेत प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां कुछ अनुकूल रहेगी. छोटी-छोटी यात्राओं के अधिक योग बनेंगे. कला, अभिनय,गीत संगीत के कार्य में लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलने के योग बनेंगे. नौकरी में उच्चाधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. आर्थिक मामलो में पुनरावलोकन करके नीति निर्धारण करें. जमा पूंजी धन का सही तरह से उपयोग करें.
उपाय :-आज हनुमान जी को केसर के साथ घिसा लाल चंदन लगाएं.
कर्क (Cancer)
आज चल रहे समन्वय कार्य में प्रगति का योग है. समाज में मान सम्मान मिलेगा. कारोबार में नया समझौता फायदा पहुंच जाएगा. विरोधी की गतिविधियों का विशेष ध्यान रखें. विश्वास घात से सतर्क रहें. कार्यक्षेत्र में चली आ रही विघ्न बाधाएं कम होगी. आय की स्रोतों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र के में कार्यरत व्यक्ति को नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति के बनेंगे. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि बढ़ सकती है.
उपाय :-आज एक पीला रुमाल अपने पास रखें
सिंह (Leo)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. जिससे मनोबल में वृद्धि होगी. दूर देश से किसी प्रियजन का समाचार प्राप्त होगा. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. किसी सामाजिक कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है. रोजगार की तलाश पूरी होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में आ रही बाधा किसी मित्र के सहयोग से दूर होगी. व्यापार पर नए सहयोगी बनेंगे. कृषि कार्य में सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. पशुओं के विक्रय में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी. मजदूर पर रोजगार प्राप्त होगा. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. खेल जगत से जुड़े लोगों को कड़े परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी.
उपाय :-आज माता लक्ष्मी जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. और उनकी आराधना करें.
कन्या (Virgo)
आज पूर्व से किए प्रयासों का लाभ प्राप्त होगा. अपने ऊपर भरोसा रखें. कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य का संचालन करना शुभ रहेगा. साझेदारी के रूप में कार्य करने के योग बन सकते हैं. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपने सहयोगियों साथ तालमेल युक्त व्यवहार करने से आशा की नई किरण जाएगी. इधर-उधर की बातों में विरोधियों के साथ सावधानी पूर्वक व्यवहार करें. चल अचल संपत्ति विवाद का कारण बन सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके भाग्य का सितारा चमकेगा. प्रतियोगिता का परिणाम अनुकूल रहेगा .
उपाय :- आज एक नारियल अपने सर से सात बार घुमाकर बहते पानी में बहाएं.
तुला (Libra)
आज व्यापार में कुछ बाधा का सामना करना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को न दें. उसे कार्य को स्वयं करें. राजनीति में कोई उच्च पदस्थ व्यक्ति सहयोगी सिद्ध होगा. किसी पुराने मुकदमे में निर्णय आपके पक्ष में आने की संकेत मिल रहे है. विद्यार्थियों को अध्ययन संबंधी बाधाओं से मुक्ति मिलेगी. नौकरी में अपने अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से सफलता मिलेगी. भूमि ,भवन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को अचानक महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. शासन सत्ता में बैठे लोगों को नवीन दायित्व मिल सकते हैं. रोजगार की तलाश में लगी लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय :-आज थोड़ी सी पीली सरसों या पीला रुमाल अपने पास रखें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज पारिवारिक दायित्व का भार बढ़ सकता है. संबंधियों के साथ तालमेल बनाकर रखें. विवाह आदि की संभावना है. वाणी पर संयम रखें. जो भी बोले सोच विचार कर बोले. जब तक कार्य पूरा न हो जाए तब तक उसकी चर्चा न करें. कार्यक्षेत्र में कार्य भार अधिक बढ़ सकता है. आय के साथ व्यय ही उसी अनुपात में होने की संभावना है. कार्य क्षेत्र में कोई विपरीत साथियों आरोप लगाकर नौकरी से निकलवा सकता है. बेरोजगारों को निराशा हाथ लग सकती है. लेकिन वह निराश न होकर नई जोश और उत्साह के साथ अपना प्रयास जारी रखें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी .
उपाय:-आज सांय: काल उगते हुए चंद्रमा को प्रणाम करें
धनु (Sagittarius)
आज कला अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी सफलता और सामान मिलेगा. नौकरी की तलाश में घर से दूर जाना पड़ेगा. किसी सरकारी योजना की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. राजनीति में किसी विशेष विशिष्ट व्यक्ति की निकटता का लाभ मिलेगा. सजने संवरने में रुचि रहेगी. व्यापार में नए साथी बनेंगे. व्यापार में विस्तार की योजना सफल होगी. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. कोर्ट कचहरी के कार्यों में संलग्न लोगों को समाज में मान सम्मान मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को नए मित्र मिलेंगे. भूमि के क्रय विक्रय से संबंधित कार्य में लगे लोगों को सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक कार्य में आपकी अहम भूमिका होने से आपको सम्मान मिलेगा .
उपाय :-आज ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.
मकर(Capricorn)
आज कार्यक्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है. अपनी बड़ी पर संयम रखें. क्रोध पर अंकुश लगाए. नौकरी में स्थान परिवर्तन के प्रबल योग हैं. व्यापारिक जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपने की वजह आप स्वयं ही उसे संभाले. अन्यथा चलता हुआ व्यापार मंदा पड़ जाएगा. नौकरी में अपने उच्चाधिकारियों से तालमेल बनाने का प्रयास करें. बिगड़ी बातें संभल जाएगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपनी लोगों को नौकरी से निकाला जा सकता है. आप लगातार अपने बॉस के समर्थन में रहे. वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं. तो अपने बजट के अनुसार ही खरीदें. ज्यादा ऋण लेने से बचें. अन्यथा भविष्य में आपको अत्यधिक कष्ट होगा. किसी तीर्थ स्थल पर परिवार सहित जा सकते हैं.
उपाय:- आज किसी गरीब ब्राह्मण तीन दुखी लोगों की यथासंभव सहायता करें.
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए अधिक शुभ एवं लाभदायक रहेगा महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बना रहेगा. अधिक तर्क वितर्क वाली स्थिति से बचें. किसी के बहकावे में न आए. व्यवसाय के क्षेत्र में किए गए प्रयासों का लाभ मिलेगा. आज आजीविका के क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. मनपसंद भोजन प्राप्त होगा. नौकरी में किए गए प्रयासों में अधिक जिम्मेदारी रहेगी. राजनीति में कोई बड़ा निर्णय जल्दबाजी में न ले. खूब सोच विचार कर ले. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से सफलता मिलेगी. उद्योग धंधे में विस्तार कर सकते हैं.
उपाय :-भगवान सत्यनारायण की कथा करें अथवा कराएं. नेत्रहीनों की मदद करें.
मीन (Pisces)
आज व्यापार में भाई बहनों से सहयोग मिलेगा. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रुओं पर विजय मिलेगी. राजनीति में अपने साहस पराक्रम को देखकर विरोधी भी सन्न रह जाएंगे. नौकरी में आपकी कार्यशैली की सराहना होगी. दिन की पूर्वाद में अधिक सकारात्मक समय रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त होगी. दिन के उत्तरार्ध में अपेक्षाकृत अधिक संघर्ष बढ़ सकता है. कार्य पूर्ण न होने तक उसे सार्वजनिक न करें. सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा. सहकर्मियों की ओर से सहयोग मिलेगा. निजी व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपनी नवीन कार्य योजनाओं से प्राप्त होने की संभावना रहेगी.
उपाय:- प्रातः उठते ही चीटियों को आटा डालें.