अरुणोदय द स्कूल आफ अचीवर्स स्कूल में,शिक्षक दिवस मनाया गया

विधानसभा से 5 किलोमीटर दूर स्थित स्कूल अरुणोदय द स्कूल आफ अचीवर्स हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धनसुली बाराडेरा विकासखंड आरंग, शिक्षा के सम्मान में बाराडेरा धाम के महासचिव संतोष कोसरिया एवं श्रीमती जयश्री कोसरिया ने स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती सरस्वती वरेटवार श्रीफल स्मृति चिन्ह से सम्मान प्रदत्त किए गए

विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन सम्मानित श्री नृपेश वारेटवार, श्रीमती शिवानी सिंह श्रीफल मोमेंटो पेन से स्वागत किए गए और स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षकों को पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल मोमेंटो पेन देकर स्वागत किये,

नवोदय में चयन विद्यार्थी कबीर कोसरिया को स्कूल की तरफ से गिफ्ट देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती रोजालिन दास, श्रीमती शिल्पा जोशी, श्रीमती संगीता होता, धनेंद्र कुर्रे

प्रीति कोसले, पार्वती वैष्णो, भावना ठाकुर, मधुरिमा देशपांडे, हिमाजली नायक, अनीता सोनी, खुशबू साहू, अखिलप्रताप सिंह, रामेश्वरी रात्रे, निलकुमारी जायसवाल, अनु ध्रुव, शांति वर्मा, अनेश कोसले, अजय बंदे आदि उपस्थित थे