Blog

CG : दिल्ली रवाना हुए सीएम साय, केंद्रीय गृह मंत्री से करेंगे मुलाकात

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज एक दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए। दिल्ली दौरे के दौरान सीएम साय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

वहीं सीएम साय ने खाद की उपलब्ध उपलब्धता को लेकर कहा, हमने शुरू से कहा था खाद की किल्ल्त नहीं होगी, जब डीएपी की थोड़ी किल्लत हुई। तब विकल्प के रूप में नैनो डीएपी उपलब्ध कराया गया, यूरिया की किल्लत हुई तो पिछले बार उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से मांग करने पर 50 हजार मेट्रिक टन उपलब्ध कराया गया अब फिर से 60 हजार मैट्रिक टन की मंजूरी मिली है।

बता दें कि,भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन स्वीकृत किया है। जिसमे 58 हजार मिट्रिक टन स्वदेशी है। उन्होंने कहा कि, अब यूरिया चाहे जो भी हो उसकी मात्रा उसमें होती है। साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा कि,यह उनका मामला है उनको चिंता करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button