
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कलयुगी पोते ने अपनी नानी पर हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग महिला के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बठेना वार्ड का है। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




