Blog

वर्क फ्रॉम होम से पैसे कमाने झांसा :  गृहिणी ने तीन दिन में गंवाएं 11 लाख रुपए

रायपुर। कम रकम लगाकर अधिक पैसे कमाने के झांसे में आकर गृहिणी ने तीन दिन में 11.18 लाख रुपए गंवा दिए। एक महिला और उसके अन्य साथियों ने मिलकर यह आनलाइन ठगी की है।बसंत विहार कालोनी गोंदवारा निवासी कनु अग्रवाल ने  खमतराई थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। कनु ने पुलिस को बताया कि साढ़े तीन महीने पहले 14 मई की रात 9.30 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक काल आया। संगीता देवी नाम की कॉलर ने कनु से पहले इधर उधर की बात की। फिर संगीता ने कुछ रूपयों के निवेश कर वर्क फ्रॉम होम से अधिक मुनाफा कमाने का ऑफर दिया।

झांसे में आकर कनु ने पहले दिन कुछ हजार रुपए , संगीता और उसके साथियों के बताए खाते में ट्रांसफर किए। इस पर उन लोगों ने उसे कुछ प्रॉफिट ट्रान्सफर किया। इस पर विश्वास करते हुए अगले तीन दिनो में 17 मई तक कनु ने कुल 11,18,800 रूपए पेमेंट कर दिया। और प्राफिट के लिए आज तक इंतजार कर रही है। ठगे जाने का एहसास हुआ तो कनु ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 316-4,3-5 का अपराध दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button