Blog

मौसम का बदला मिजाज, कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी, बस्तर से लेकर रायपुर तक बादलों का रहेगा डेरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ वासियों को उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है. राजधानी रायपुर में सुबह से बारिश का दौर जारी है. इसके अलावा, रायगढ़, बिलासपुर, कांकेर समेत कई जिलों में तेज हवालों के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन घटों तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बना हुआ है. इसके प्रभाव से अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है. 2 सितंबर से 5 सितंबर तक, तेज वर्षा होने की संभावना बन रही है. इसका प्रभाव मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रह सकता है.

कोहकामेटा में सबसे ज्यादा 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज

बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बस्तर के कोहकामेटा में 60 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा भोपालपट्नम में 40 मिलीमीटर ,गंगालूर और भैरमगढ़ में 30 मिलीमीटर, बड़े बचेली और रामचंद्रपुर में 30 मिलीमीटर, बारसूर और बेलगहना में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button