Blog

CM VISHNU DEO SAI विदेश प्रवास से पहुंचे दिल्ली, दोपहर में पहुंचेंगे रायपुर

रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने 10 दिवसीय विदेश प्रवास के बाद विदेश दौरा ख़त्म कर स्वदेश लौट आये हैं। राजधानी दिल्ली में उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा, मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा और बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

आज दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर राजधानी रायपुर पहुंचेंगे । सीएम के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने खासी तैयारियां की है । जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक सीएम विष्णुदेव साय का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा । एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक कई स्वागत मंच भी बनाए गए हैं । भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खासी तैयारियां की है । आपको बताते चलें कि सीएम अपने 10 दिवसीय प्रवास के दौरान जापान और दक्षिण कोरिया में उद्योगपतियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं । ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में बड़ा निवेश दोनों देशों की कंपनियां करेंगी ।

Related Articles

Back to top button