Blog

ग्राम पंचायत बंबूरडीह की पहल- अवैध शराब बेचने वालों पर होगी कार्रवाई – 20 हजार रुपए अर्थदंड, सूचना देने वालों को 5 हजार का प्रोत्साहन

ग्राम पंचायत बंबूरडीह की पहल- अवैध शराब बेचने वालों पर होगी कार्रवाई – 20 हजार रुपए अर्थदंड, सूचना देने वालों को 5 हजार का प्रोत्साहन

महासमुंद।
ग्राम पंचायत बंबूरडीह ने गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए बड़ी पहल की है। सरपंच किरण शत्रुघ्न चेलक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि अब गांव में शराबबंदी को सख्ती से लागू किया जाएगा।

बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए—

गांव में अवैध शराब बेचने वालों पर ₹20,000 का अर्थदंड लगाया जाएगा।

अवैध शराब बिक्री की सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹5,000 का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

सार्वजनिक स्थल, चौक-चौराहों और बस्ती क्षेत्र में शराब सेवन व गाली-गलौज पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने वालों को ग्राम पंचायत नियमों अनुसार दंडित किया जाएगा।

लिए गए निर्णय की अवहेलना करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी उसी की होगी।

गलत व्यक्ति को सहयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामवासियों ने एक स्वर में यह शपथ लिया कि बंबूरडीह गांव को नशा मुक्त बनाया जाएगा और इसके लिए लगातार जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button