कलम बंद,काम बंद ऑदोलन का द्वितीय चरण-जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन में हुए शामिल

आरंग। छत्तीसगढ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय इकाई के आह्वान पर एवं जिला ईकाई के निर्देशानुसार कलम बंद,काम बंद ऑदोलन के द्वितीय चरण में आरंग विकास खंड के सभी विभागों के कर्मचारी-अधिकारियों ने फेडरेशन के आह्वान पर एक दिवस का अवकाश लेकर विकास खंड संयोजक माणिक लाल मिश्रा के नेतृत्व मे रायपुर पंहुचकर जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन स्थल इंडोर स्टेडियम के अंदर मैदान मे आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए कर्मचारी अधिकारी गण विधान सभा चुनाव के पूर्व मोदी की गारंटी के रूप जारी घोषणा पत्र में सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुरूप राज्य के कर्मचारी-अधिकारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय दिनांक से महंगाई भत्ता प्रदान करने, पूर्व के लंबित महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि को जी.पी.एफ. खाते में समायोजित करने, समस्त कर्मचारी-अधिकारियों को सेवाकाल के दौरान चार स्तरीय समयमान वेतनमान प्रदान करने, वर्तमान में लंबित दो प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान केंद्र के समान देय दिनांक से देने सहित 11 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर ऑदोलन कर रहे हैं प्रथम चरण में 16 जुलाई को इन लंबित मांगों को पूरा करने पूरे राज्य के विकास खंड मुख्यालय/जिला मुख्यालयों में माननीय मुख्य मंत्री/मुख्य सचिव छत्तीसगढ शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया था किन्तु मांगो पर शासन स्तर पर सकारात्मक पहल नही होने के कारण आज अपनी आवाज शासन तक पहुंचाने के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया, संयोजक माणिक लाल मिश्रा ने कहा यदि अब भी शासन प्रशासन द्वारा हमारी नैतिक व जायज मांगो को अनसुना की जाती है तो आने वाले समय मे प्रांतीय इकाई द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।धरना-प्रदर्शन मे आरंग ब्लॉक से तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ से तहसील अध्यक्ष भूखन चंद्राकर, विकास खंड अध्यक्ष विजय चंद्राकर, प्रफुल्ल मांझी, छ.ग. व्याख्याता संघ से डी के. राहंगडाले,उपसंयोजक टेपेन्द्र बैस, सचिवद्वय नितिन मिश्रा,एन.के. गिलहरे,संगठन सचिव राजकुमार नारंग, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार चंद्राकर , राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद टंडन, पटवारी संघ के सचिव राहुल जोशी, स्वास्थ्य संयोजक संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल,पेंशनर फेडरेशन के संयोजक लक्ष्मण प्रसाद पनका, संतोष देवांगन, एस के उपरडे,अर्जुन राम कन्नौजे,जी आर मिरी,प्रह्लाद शर्मा,पीताम्बर दास मानिकपुरी,वेदप्रकाश पटेल,उत्तम दास जोगी,सहित सैंकड़ो की संख्या में कर्मचारी-अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग


