छत्तीसगढ़

Sai Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, इन तीन विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। आज राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के तीन विधायक गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली। जिन्हें राज्यपाल रमेन डेका ने तीनों विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान राजभवन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बता दें कि, इन तीन नवनिर्वाचित मंत्रियों के मंत्रिमंडल में शामिल होने से अब हरियाणा की तर्ज पर मंत्रिमंडल की कुल संख्या 14 हो जाएगी। वहीं शपथ लेने के बाद तीनों मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जल्द ही विभागों का विभाजन होगा।

रायपुर से मंत्री बनाए गए गुरु खुशवंत साहब को संस्कृति पर्यटन एवं धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है तो इसके साथ ही मंत्री राजेश अग्रवाल को पीएचई व आबकारी मंत्री बनाए जाने का अनुमान है और गजेंद्र यादव शिक्षा पशुपालन मछली पालन और उच्च शिक्षा मंत्री हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button