
रायपुर : छत्तीसगढ़ में लंबे समय से चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें अब खत्म हो गई हैं, क्योंकि आज सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल के सचेतक सुशांत शुक्ला ने भी लेटर जारी करके मंत्रिमंडल विस्तार की पुष्टि कर दी है. तीन नए विधायक मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, जिसके लिए राजभवन की तरफ से विधायकों के पास फोन पहुंच गया है. सुबह साढ़े 10 रायपुर स्थित राजभवन में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जहां तीन नए विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसके बाद सीएम साय के मंत्रिमंडल में कुल 13 मंत्री हो जाएंगे. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रामेन डेका से भी मुलाकात की थी.
रायपुर में 10 बजे होगा शपथ ग्रहण
रायपुर के राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, साढ़े 10 बजे राज्यपाल रामेन डेका नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. वहीं तीनों नए मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज में तीन नई कारें भी तैयार हो चुकी हैं, जहां मंत्री बनने के बाद तीनों कारों को विधायकों को सौंप दिया जाएगा. दरअसल, राज्यपाल रामेन डेका मंगलवार की सुबह रायपुर के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे, तभी उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए थे. राज्यपाल ने अपने बयान में कहा था कि कुछ तो होने वाला है, बस इतनी जानकारी मैं आपको दे रहा हूं. राज्यपाल के बायन के बाद से ही छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई थी.