अपने धर्मपत्नी के स्मृति में इन्होंने स्कूल में कराया न्यौता भोज…

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग वार्ड क्रमांक 16 बैहार के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता द्वारा अपनी धर्मपत्नि स्वर्गीय श्रीमती इंद्राणी गुप्ता की स्मृति में न्यौता भोज का आयोजन किया गया।इस न्यौता भोज कार्यक्रम में गुप्ता परिवार स्वयं उपस्थित होकर अपने हाथों से सभी बच्चों को केला,गुलाब जामुन, लड्डू, मिक्चर, परोसा गया।।विद्यालय परिवार की और से न्यौता भोज के आयोजन पर गुप्ता परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग


