Blog

स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त को नगर पालिका परिषद में ये करेंगे ध्वजारोहण…

स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त को नगर पालिका परिषद में ये करेंगे ध्वजारोहण…

आरंग।नगर पालिका परिषद आरंग में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन रखा गया है। जिसके मुख्य अतिथि डॉ. संदीप जैन (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद आरंग) होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हिरामन कोसले (उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद आरंग) करेंगे। ध्रुव कुमार मिर्धा (अध्यक्ष- चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड, छ.ग. शासन) सभापति- नरेन्द्र लोधी, श्रीमती भानमती राकेश सोनकर, पुष्कर साहू, श्रीमती सुनीता विनायक धुरंधर, श्रीमती चितरेखा विक्रम परमार, श्रीमती सेवती तोषण साहू सहित पार्षद गण खिलावन निषाद, उमाकांत यादव, ईश्वर पटेल, श्रीमती दीक्षा सूरज सोनकर, श्रीमती खुशबू राकेश शर्मा, समीर सागीर गोरी , श्री संतोष लोधी, विरेन्द्र कंडरा , श्री शरद (जीतू) गुप्ताविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 15 अगस्त 2025, शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे कार्यालय परिसर में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी और नागरिक गण उपस्थित रहेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button