रूपकुमारी चौधरी की पहल पर दो बड़ी सड़क परियोजनाएं स्वीकृत, क्षेत्र में अधोसंरचना विकास को मिलेगी गति

नई दिल्ली/गरियाबंद/धमतरी:
महासमुंद लोकसभा की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के अथक प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। उनके सक्रिय पहल पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिलों में दो अहम सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है।
इनमें कुरूद बायपास (6.00 किमी, लागत ₹104.35 करोड़) और कोमाखान से गरियाबंद तक 74 किमी सड़क उन्नयन की परियोजनाएं शामिल हैं। इन दोनों परियोजनाओं से न केवल क्षेत्रीय बल्कि अंतरराज्यीय यातायात व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि जनजातीय क्षेत्रों के विकास को भी रफ्तार मिलेगी।
नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात:
इस संबंध में सांसद चौधरी ने हाल ही में नई दिल्ली में श्री गडकरी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अधोसंरचना विकास, सड़क सुरक्षा और ग्रामीण जनता की समस्याओं पर चर्चा की। श्री गडकरी ने इन परियोजनाओं को त्वरित स्वीकृति देने के निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही सांसद को जनसेवा में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
स्वीकृत प्रमुख परियोजनाएं:
🔹 कुरूद बायपास (6 किमी | ₹104.35 करोड़):
रायपुर–जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 को रायपुर–विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाली यह 4-लेन बायपास सड़क नगर में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकेगी, जिससे दुर्घटनाएं घटेंगी और यातायात बेहतर होगा। यह मार्ग क्षेत्रीय और अंतरराज्यीय संपर्क के लिहाज से भी अहम साबित होगा।
🔹 कोमाखान–गरियाबंद सड़क उन्नयन (74 किमी):
यह सड़क गरियाबंद जिले के आदिवासी अंचलों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बाजार तक सीधा जोड़ने में सहायक होगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।
जनता में खुशी और विश्वास:
इन दोनों परियोजनाओं की स्वीकृति के बाद क्षेत्रीय जनता, विशेषकर जनजातीय समाज में खुशी और विश्वास का वातावरण बना है। सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि “यह केवल अधोसंरचना विकास नहीं बल्कि जनसरोकारों की पूर्ति और जनजातीय क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने का ठोस प्रयास है।”
उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनका सहयोग और मार्गदर्शन आगामी विकास योजनाओं के लिए प्रेरणादायी है।
सांसद की प्रतिबद्धता:
श्रीमती चौधरी ने कहा कि महासमुंद लोकसभा के समग्र विकास के लिए वह चुनाव परिणाम के बाद से ही लगातार कार्यरत हैं और यह प्रयास आगे भी अनवरत जारी रहेगा।