इस स्कूल की छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बना कर सैनिक भाइयो को भेजा….

आरंग। राधा कृष्ण विद्या मंदिर उच्च मा. विद्यालय आरंग के तरफ से कक्षा तीसरी से कक्षा बारहवीं तक के बहनों ने अपने हाथों से बनाई गई राखी सैनिक भाईयों के लिए भेजी है। बहनो ने राखी को विकासखंड अधिकारी माननीय दिनेश शर्मा को सौंप सौपते हुए अपनी भावनाओं से भी अवगत कराया।इस अवसर पर चांदनी, बबीता,दीक्षा,मनीषा,रागिनी,गीतांजलि,प्रिंसी,मुस्कान, करिश्मा, अता कौसर, शाहिदा, मानसी,तारिणी, रिया, मोनिका, प्रतीक्षा,दुर्गेश्वरी, मिनाक्षी, डिंपी, सुमन,सृष्टि, आरिफा, मानवी, तुलसी,प्रीति, होमिन, मोनिका, मिष्ठी, मिनाक्षी, भूमिका, इशिका, पूर्णिमा,साहिबा,नुजहत, ईशा, तोषित्ता,तारिणी,सबीना अंजुम, जया,कंचन,कामिनी, जास्मिन, सपना कुमारी,त्रिवेणी, मौसीना बानो,चंचल साहू,खुशबू,नीलम, नैना,मुस्कान,जानवी,मिनाक्षी, डिम्पल, सुप्रिया,प्राची, क़ासिफ़ा, महिमा,फातिमा सहित स्कूल के शिक्षक चोखेलाल साहू एवं शिक्षिका रानू सेन ,मोनिका साहू और श्वेता अग्रवाल भी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


