Blog

इस वार्ड के युवाओं ने सोमवार को यहॉ किया महाप्रसादी का वितरण

इस वार्ड के युवाओं ने सोमवार को यहॉ किया महाप्रसादी का वितरण

आरंग। शिवालयों की नगरी के नाम से सुविख्यात नगर आरंग में सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर वार्ड नंबर 14 अकोली रोड के युवा ग्रुप द्वारा महाप्रसादी वितरण किया गया। वार्ड नंबर 14 के युवा ग्रुप ग्रुप आरंग द्वारा शास्त्री नगर ओव्हरब्रिज के नीचे पंडाल लगाकार महाप्रसादी का वितरण किया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर भगवान भोलेनाथ बाबा जी का प्रसाद प्राप्त किया।वहीं प्रसाद वितरण में प्रमुख रूप से महेश बावने, डॉली विश्वकर्मा, सचिन साहू, मनीष यादव, नरेंद्र लल्ला साहनी, हरीश साहू, रतन बावने, जुनैद खान का विशेष सहयोग रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button