Blog

बाराडेरा विद्यालय में शिक्षकों का सम्मान और 101 पौधों का रोपण, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने किया आयोजन

बाराडेरा विद्यालय में शिक्षकों का सम्मान और 101 पौधों का रोपण, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने किया आयोजन


आरंग ब्लॉक के ग्राम बाराडेरा धनसुली स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ब्लॉक आरंग के संतोष कोसरिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक नेत्रचंद जोशी को श्रीफल, मेडल, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और पर्यावरण के प्रति समाज की सहभागिता को प्रोत्साहित करना था। इसी क्रम में विद्यालय परिसर में 101 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें फलदार और छायादार वृक्ष प्रमुख रूप से शामिल थे। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

इस गरिमामयी अवसर पर ग्राम सरपंच पप्पू चेलक, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कोसरिया, भूपेंद्र रात्रे, मनहरण (पंडित) घृतलहरे, शिक्षक भोजराम साहू, शिक्षिका स्वाती बुधासा, रेणु महेश्वरी, आशा इक्का, सुभाष दिवाकर, खनेश कोसरिया, प्रांजल रात्रे समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह में सभी वक्ताओं ने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि समाज को दिशा देने में शिक्षक की भूमिका अतुलनीय है और ऐसे आयोजनों से समाज में शिक्षा के प्रति सम्मान और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना और मजबूत होती है।

Related Articles

Back to top button