Blog

नगरपालिका की गली और नाली पर अतिक्रमण, वार्डवासियों ने जताया विरोध, पालिका ने राधेश्याम साहू को जारी किया नोटिस

नगरपालिका की गली और नाली पर अतिक्रमण, वार्डवासियों ने जताया विरोध, पालिका ने जारी किया नोटिस

महासमुंद शहर के वार्ड क्रमांक 04 में एक गंभीर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। यहां लंदन मैरिज पैलेस के संचालक राधेश्याम साहू के द्वारा नगर पालिका की स्वामित्व वाली गली और नाली पर बाउंड्रीवाल खड़ी कर कब्जा कर लिया गया है और अब इस स्थान पर अवैध निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।वार्डवासियों की शिकायत पर नगर पालिका परिषद महासमुंद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थल का निरीक्षण किया और उक्त निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए संबंधित व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बंद करने का नोटिस जारी कर दिया है।

नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि जिस भूमि पर निर्माण किया जा रहा है वह नगर पालिका द्वारा पूर्व में निर्मित सार्वजनिक गली और नाली का हिस्सा है, जिस पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण पूरी तरह से गैरकानूनी है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राधेश्याम साहू ने न केवल गली-नाली को कब्जे में लिया है, बल्कि आवासीय इलाके में मैरिज पैलेस संचालित कर ध्वनि प्रदूषण और यातायात अवरोध जैसी समस्याएं भी खड़ी कर दी हैं।

नगर पालिका की गली-नाली पर अतिक्रमण, निर्माण कार्य शुरू – वार्डवासियों ने जताया विरोध

आयोजनों के समय गाड़ियों की कतारें लग जाती हैं और देर रात तक बजने वाले डीजे और लाइटिंग से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।नगर पालिका ने चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नियमानुसार विधिवत कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा।इस मामले पर वार्ड के पार्षद व नगरवासी एकजुट होकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह के अवैध निर्माणों पर रोक लग सके और सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखा जा सके।

Related Articles

Back to top button