” Mission for LIFE Club” का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह शासकीय बालक प्राथमिक शाला, तुमगांव
पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु शासकीय बालक प्राथमिक शाला, तुमगांव में “

Mission for LIFE CLUB” का गठन किया गया। यह क्लब भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित “Mission LiFE (Lifestyle for Environment)” एवं छत्तीसगढ़ शासन के आदेश एवं जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला महासमुंद के पहल के अंतर्गत विद्यार्थियों को व्यवहारिक पर्यावरणीय गतिविधियों में सहभागी बनाने हेतु गठित किया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय में एक संक्षिप्त परंतु गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें निर्वाचित,चयनित छात्र प्रतिनिधियों ने पर्यावरण की रक्षा, जल एवं ऊर्जा संरक्षण, प्लास्टिक के कम उपयोग और स्वच्छता जैसे संकल्पों की शपथ ली। शिक्षकों ने उनके कार्यों दायित्वों को विस्तार पूर्वक बताया।
“मिशन फॉर लाइफ क्लब ” के प्रमुख पदाधिकारी। अध्यक्ष – लेखराज धीवर,उपाध्यक्ष –सागर धीवर,
सचिव –रणवीर धीवर,सह सचिव टामेश्वर धीवर,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, पर्यावरण प्रमुख उमेश धीवर,जलप्रमुख भावेश निर्मलकर,ऊर्जाप्रमुख वेदांत यादव, ई कचरा प्रमुख चिराग कुर्रे,स्वास्थ्य प्रमुख वेदप्रकाश,सांस्कृतिक प्रमुख अरविंद जांगड़े,प्रचार प्रमुख यशकुमार साहू,डिजिटल प्रमुख हेमेश विश्वकर्मा, सदस्यों में लक्की,झनक,लक्की,रोहित,
मिथलेश, नैतिक, मानस,समीर,परमेश्वर,
विराट,मोहन,मेहेन्द्र पर्यावरण प्रहरी, जल प्रहरी, ऊर्जा प्रहरी, सांस्कृतिक संयोजक, प्रचार प्रमुख, डिजिटल प्रभारी आदि विविध 25 पदों पर विद्यार्थियों का निर्वाचन एवं चयन किया गया।

संस्था प्रमुख श्रीमती संगीता रात्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मिशन फॉर लाइफ क्लब” के माध्यम से विद्यार्थी पर्यावरणीय समस्याओं को न केवल समझेंगे, बल्कि उनके समाधान में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसी मुहिम बच्चों को भावनात्मक रूप से प्रकृति से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।”
शिक्षक एवं मिशन फॉर लाइफ क्लब के प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि सात प्रमुख थीम्स के अंतर्गत मिशन फॉर लाइफ क्लब के माध्यम से वर्ष भर 2025- 26 में ऊर्जा संरक्षण,जल संरक्षण, स्वच्छता,स्वास्थ्य जीवनशैली,सतत खाद्य प्रणाली, ई-कचरा प्रबंधन,जीवन में नवाचार एवं स्थानीय समाधान जैसे कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिससे बच्चों में सतत विकास के प्रति समझ और जिम्मेदारी दोनों विकसित हो।
कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
“ Mission for LiFE Club– जीवनशैली में परिवर्तन, पर्यावरण के लिए” का संदेश बच्चों में नई ऊर्जा और जागरूकता भर रहा है।
जानकारी शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू द्वारा दी गई ।

