सावन के तीसरे सोमवार से पहले बोलबम कांवड़ियों का जत्था श्वेत गंगा से जल लेकर रवाना

सावन के तीसरे सोमवार के पूर्व शनिवार को बोलबम कांवड़ियों का विशाल जत्था महासमुंद जिले के बम्हनी गांव से श्वेत गंगा का पवित्र जल लेकर सिरपुर स्थित बाबा गंधेश्वर महादेव के दरबार की ओर रवाना हुआ। कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से सराबोर इस यात्रा में शिवभक्ति की अद्भुत छवि देखने को मिली।कांवड़ यात्रा की शुरुआत बम्हनी स्थित श्वेत गंगा से हुई, जहां सैकड़ों श्रद्धालु कांवड़ियों ने पवित्र जल भरकर लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के लिए कूच किया।

यात्रा के दौरान महासमुंद शहर में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।रास्ते भर जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा की गई, जलपान और भंडारे की व्यवस्था की गई। शहर के प्रमुख चौराहों पर भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों और भजनों की गूंज रही। कई स्थानों पर भजन संध्या का आयोजन हुआ, जहां भक्तगण भोलेनाथ की भक्ति में झूमते नज़र आए।

कांवड़िए भगवा वस्त्रों में लिपटे, कंधों पर कांवड़ उठाए सिरपुर की ओर “बोल बम” के जयघोष के साथ आगे बढ़ते रहे। इस अवसर पर श्रुति स्वीट्स, एक्सिस बैंक के सामने, पुराना मलेरिया ऑफिस के पास भजन कार्यक्रम और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी, जिसने आयोजन को और भी भक्तिमय बना दिया।बताया गया है कि यह जत्था सोमवार की सुबह सिरपुर पहुंचकर बाबा गंधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेगा और भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करेगा।