बॉलीवुड

ना बॉलीवुड ना साउथ, मराठी स्टार बनेगा भरत! ‘रामायण’ में रणबीर के साथ दिखेगा दम

मुंबई – न बॉलीवुड से न साउथ से! ‘रामायण’ फिल्म में भगवान राम के भाई भरत का किरदार मिला है मराठी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर को! रणबीर कपूर जहां राम का रोल निभा रहे हैं, वहीं भरत के किरदार में दिखेंगे आदिनाथ कोठारे, जिन्होंने अब इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड बिग बजट फिल्म ‘रामायण’ की कास्टिंग अब धीरे-धीरे सामने आ रही है. रणबीर राम, साई पल्लवी सीता और सनी देओल हनुमान बनेंगे — लेकिन अब भरत का रोल भी पक्का हो गया है. और ये रोल किसी बॉलीवुड या टॉलीवुड स्टार को नहीं, बल्कि मराठी सिनेमा के पावरफुल एक्टर आदिनाथ कोठारे को मिला है

 आदिनाथ का रिएक्शन: एक इंटरव्यू में आदिनाथ ने कहा,

“रामायण जैसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। मैं मुकेश छाबड़ा सर, नितेश तिवारी सर और नमित मल्होत्रा का दिल से आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर ये विश्वास दिखाया।”

10 साल से चल रही थी तैयारी!

आदिनाथ ने खुलासा किया कि ये प्रोजेक्ट 2016-17 से स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और करीब एक दशक से इसकी प्लानिंग चल रही थी. मेकर्स कोई जल्दी नहीं कर रहे — सबकुछ परफेक्शन के साथ बना रहे हैं।

रिलीज डेट और कास्ट:

राम – रणबीर कपूर

सीता – साई पल्लवी

हनुमान – सनी देओल

भरत – आदिनाथ कोठारे

 फिल्म दो पार्ट्स में बनेगी:

पहला भाग दिवाली 2026

दूसरा भाग दिवाली 2027
बजट की बात करें तो दोनों पार्ट मिलाकर करीब 4000 करोड़ रुपये का खर्च बताया जा रहा है — यानी भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म!

Related Articles

Back to top button