
गरियाबंद। बोडेन थाना क्षेत्र के छातापानी जंगल में सीआरपीएफ और डीवीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। लंबे समय से छिपाकर रखे गए हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है, जिससे बड़ी घटना को टालने में सफलता मिली है।
सीमा क्षेत्र में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को जंगल में एक संदिग्ध जगह पर नक्सलियों द्वारा डंप किया गया सामान मिला। जांच में पाया गया कि वहां एक नग देशी बंदूक, 24 नग देसी बंदूक की गोलियां, बारूद और डेटोनेटर छिपाकर रखे गए थे। यह पूरा जखीरा किसी बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने की साजिश का हिस्सा था।